Feng Shui : पॉजिटिव वाइब्स से भरपूर रहेगा आपका स्टडी रूम, फेंगशुई के हिसाब से करें ये 4 बदलाव

कई बार हमारे घर का वास्तु दोष और नेगेटिविटी भी बुरा प्रभाव डाल सकती है। इसलिए स्टडी रूम की नेगेटिविटी को कम करने और पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने के लिए आज ही ट्राई करें फेंगशुई में बताए गए ये आसान और कारगर टिप्स-
1. साफ-सफाई- हमेशा ध्यान रखें की बच्चे के स्टडी रूम में किसी भी तरह का कूड़ा इकट्ठा न हो। घर के हर कमरे को हमेशा साफ-सुथरा ही रखना चाहिए। वहीं, इस बात का भी ध्यान रखें की स्टडी रूम के किसी भी कोने में अंधेरा न हो। घर की उत्तर दिशा को भी साफ रखें।
2. जेड प्लांट- काफी समय से अगर अगर बच्चा पढ़ाई पर फोकस नहीं बना पा रहा है तो इसकी वजह घर की नेगेटिव एनर्जी भी हो सकती है। इसलिए घर में पॉजिटिविटी अट्रैक्ट करने के लिए और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए आप स्टडी रूम में जेड प्लांट लगा सकते हैं।
3. फेंगशुई कछुआ- फेंगशुई का कछुआ घर या ऑफिस में रखने से व्यक्ति की समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ती है और नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है। इसे उत्तर दिशा में रखना शुभ माना गया है। फेंगशुई कछुआ स्टडी रूम में रखने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा।
4. तीन सिक्के- फेंगशुई में तीन सिक्कों को बेहद शुभ माना गया है। माना जाता है इन सिक्कों को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर या लाल धागे में बांधकर घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है।