Hastrekha Shastra: हथेली की यह रहस्यमयी रेखा आपको बना सकती है करोड़पति, देखें अभी

Hastrekha Shastra: हाथों कि रेखा में जैसे एजुकेशन, शिक्षा और हार्ट लाइन कि रेखा होती है। इसी तरह से धन कि रेखा भी मौजूद होती है। ये रेखा आर्थिक रूप से दर्शाती है कि व्यक्ति कितना अमीर या गरीब होगा।
Hastrekha Shastra: हथेली की यह रहस्यमयी रेखा आपको बना सकती है करोड़पति, देखें अभी
Hastrekha Shastra: हथेली की यह रहस्यमयी रेखा आपको बना सकती है करोड़पति, देखें अभी

Hastrekha Shastra: अगर आप भी हस्तरेखा शास्त्र के बारे में जानते हैँ तो आपको भी पता होगा कि हाथों कि रेखाएं जीवन जीने के अलग अलग पक्षो के बारे में बताती हैँ। इसके अनुसार ही पता चलता है कि आपके जीवन, पारिवारिक, करियर, सेहत और आर्थिक स्थिति का पता भी हाथों कि रेखाओं को देख कर आसानी से पता चल जाता है।

खास बात ये है कि इस रेखा को देखना भी बहुत ही ज्यादा आसान है। अगर ये रेखा देख लें तो आसानी से पता लगा सकते हैँ कि जीवन में आने वाला समय किस तरह का होगा।

ऐसे में जानते हैँ कि ये हस्तरेखा किस तरह कि होगी साथ ही ये व्यक्ति के आर्थिक स्थिति के बारे में भी बहुत कुछ बताते हैँ:

इस रेखा को देख के पता लगा सकते हैँ कि व्यक्ति अमीर होगा या गरीब 

हाथों कि रेखा में जैसे एजुकेशन, शिक्षा और हार्ट लाइन कि रेखा होती है। इसी तरह से धन कि रेखा भी मौजूद होती है। ये रेखा आर्थिक रूप से दर्शाती है कि व्यक्ति कितना अमीर या गरीब होगा। ऐसे में पहले से जान लें कि ये धन कि रेखा किस ओर बनती है।

हथेली में इस ओर होती है धन कि रेखा 

दरअसल, हथेली में धन रेखा छोटी ऊँगली और रिंग फिंगर के नीचे बनती है। इन दोनों उंगलियों के मध्य में ये रेखा दिखाई देती है। धन रेखा एक भी हो सकती है या एक से ज्यादा भी हो सकती है। ये रेखा बुध पर्वत यानि कि सबसे स्माल ऊँगली के नीचे भाग में दिखाई दे तो ये बहुत ही ज्यादा शुभ मानी जाती है। ऐसे में जानिए कि धन कि रेखा से कैसे आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

इस तरह कि धन रेखा होती है धनवानों के हाथ में

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में धन रेखा सीधी और एक दम स्पष्ट हो तो उस व्यक्ति के जीवन में धन कि प्राप्ति होती है। इस तरह के लोगों को पैसों को लेकर ज्यादा समस्याएं नहीं झेलनी पड़ती है। इस तरह के लोग पैतृक संपत्ति से भी काफी ज्यादा धन कमाते हैँ। ऐसे लोगों के हथेली में अगर एम लेटर बन जाता है तो भी ये बहुत ही ज्यादा धन कमाते हैँ। 

अगर धन रेखा इस तरह कि हो तो करना पड़ता है संघर्ष 

यदि किसी व्यक्ति के हथेली में धन रेखा टेढ़ी मेढ़ी और घुमावदार हो तो उसे धन को लेकर काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। इन लोगों के पास धन आता भी है लेकिन बच कुछ नहीं पाता है। साथ ही पैसों के मैनेजमेंट को लेकर काफी सारी दिक्क़तों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे लोगों को धन बचाने के लिए माता पिता का सपोर्ट लेना चाहिए या अपने लाइफ पार्टनर का।

इस तरह के लोगों को आती हैँ कई समस्याएं 

अगर धन कि रेखा आपस में एक दूसरे को काट रही हों तो ऐसे लोगों को जीवन में कई तरह कि समस्यायों का सामना करना पड़ता है। न चाहते हुए भी इस तरह के लोगों को उधार लेना पड़ता है। वहीं, ऐसे लोगों को धन चुकाने के लिए समझदार लोगों का सहारा लेना चाहिए।

Share this story

Icon News Hub