कुंडली में छिपा काल सर्प दोष, जीवन में लाए अनेक कष्ट, इन उपायों से करें निवारण

Kaal Sarp Dosh: आपने भी देखा होगा की कुंडली में बहुत सारे अशुभ – शुभ योग होते हैं। कुछ योग अच्छा परिणाम देते हैं तो कुछ योग बहुत ही ज्यादा खराब परिणाम।
कुंडली में छिपा काल सर्प दोष, जीवन में लाए अनेक कष्ट, इन उपायों से करें निवारण
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

यदि अशुभ योग होता है तो व्यक्ति के पास सारी चीजें होते हुए भी वे बेहद परेशान होता है। कुंडली में कई शापित योग में से एक है काल सर्प योग( Kaal Sarp Dosh)।

कालसर्प दोष देता है भारी नुकसान

कुंडली में कालसर्प दोष लगता है तो व्यक्ति को एक नहीं बल्कि कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है। कालसर्प दोष होने पर इंसान को आर्थिक और शारीरिक रूप से हमेशा परेशान रहता है।

कुंडली में काल सर्प दोष रहता है तो व्यक्ति बार बार नौकरी के चक्कर में परेशान रहता है। कुछ लोगों की नौकरी भी बार बार जाती रहती है। कई लोगों को भारी कष्ट भी बार बार उठाना पड़ता है। कुंडली में काल सर्प दोष हो तो ज्योतिष की सलाह से इसका निवारण भी करना चाहिए:

कालसर्प दोष की पूजा

यदि काल सर्प योग के कारण नौकरी नहीं मिल पा रही है तो उसके लिए पलाश के फूल को लें, उसमें गंगा जल में डालें, फिर उसे बारीकी से सुखा कर उसका चूर्ण बना लें और शिवलिंग पर त्रिपुण्ड का आकार बनाएं। 21 दिनों तक लगातार ऐसा करें।

कुंडली में यदि काल सर्प दोष हो तो पति पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई रहती है। ऐसे में मोरपंख वाले मुकुट को धारण करके श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए।

कुंडली में यदि काल सर्प दोष का प्रभाव पड़ रहा है तो हर दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करें। सारे रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे। वहीं काल सर्प दोष जिनके कुंडली में होता है, उन्हें गुस्सा भी बहुत तेज आता है तो हर दिन महामृत्युजय मंत्र का जाप करें।

Share this story