Vastu Tips: दक्षिण दिशा में रखी ये चीजें ला सकती हैं घर में दरिद्रता, होगा भारी नुकसान

Vastu Tips: वो कहावत तो आपने भी सुन ही रखी होगी कि हर इंसान की लाइफ में सफलता और असफलता का मोड़ आता ही रहता है. वहीं, वास्तु (Vastu) के मुताबिक प्रत्येक दिशा का अपना एक अलग-अलग महत्व भी बताया गया है. 
Vastu Tips: दक्षिण दिशा में रखी ये चीजें ला सकती हैं घर में दरिद्रता, होगा भारी नुकसान

दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

जो लोग वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) को मानते हैं उन्हें ये बात खास तौर पर पता कि इसके बिना आपके कई सारे काम बिगड़ सकते हैं. वहीं, मान्यतानुसार दक्षिण दिशा भी शुभ नहीं होती है. ये दिशा यमराज की होती है. ऐसे में यदि आप इस दिशा में घर की कोई वस्तु को रख देते हैं तो घर पर आर्थिक समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है. आप गरीब हो सकते हैं.

ऐसे में हम आपको बताएंगें कि ऐसी कौन-कौन सी वस्तु होती है जिन्हें दक्षिण दिशा में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए:

जूते चप्पल

ध्यान रखें कि कभी भी भूलकर दक्षिण दिशा में जूते चप्पल को न रखें. ऐसा करने से पितृ दोष लग सकता है. दखिन दिशा में जूते- चप्पल रखने के कारण सेहत के ऊपर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

बेडरूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा की ओर कभी भी बैडरूम नहीं करवाना चाहिए, क्योकि ऐसा करने से नींद में दिक्कतें आ सकती हैं. वहीं शरीर बीमारियों का घर बना लेती हैं. साथ ही वास्तु दोष भी लग सकता है.

मशीन

घर में दक्षिण दिशा की ओर कभी भी मशीन न रखें, क्योकि ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है, इसलिए इस दिशा में कभी भी किसी अन्य देवी देवताओं की तस्वीर न लगाएं. नहीं तो वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.

मंदिर या पूजा घर

कभी भी दक्षिण दिशा की ओर घर का मंदिर या पूजा घर नहीं होना चाहिए. दक्षिण दिशा में मंदिर होने से पूजा का फल नहीं प्राप्त होता है और घर में आने वाले हर तरह के आर्थिक संकट भी दूर होते जाते हैं.

किचन

कभी भी घर की दक्षिण दिशा में किचन को नहीं रखना चाहिए क्योकि ये दिशा पितरों की होती है. इस दिशा में यदि खाना बनाते हैं तो घर के चरों ओर संकट के बादल छाए रहते हैं.

Share this story