रक्षा दल ने निकाली बंपर भर्ती, 1 लाख 35000 पदों पर होगी भर्ती

यहां नीचे पद नाम और रिक्तियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
डिफेंस सेक्टर में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है. थल सेना, एयरफोर्स और नौसेना में 1 लाख 35 हजार 850 नौकरियां हैं.
यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 22 जुलाई को लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर दें दी थी. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में कुल 116464 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.
जबकि नौसेना में 13597 और वायुसेना में 5789 पदों पर भर्ती होगी. ये रिक्तियां तीनों सशस्त्र बलों में ऑफिसर, एयरमैन और नाविक के पदों पर हैं.
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने एक्स सर्विसमैन के रिजर्वेशन पर कहा कि यह एक्स सर्विसमैन (सेंट्रल सिविल सर्विस एवं पोस्ट्स में री इम्प्लायमेंट) नियम 1979 से शासित होता है.
उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन सभी ग्रुप सी और ग्रुप डी सेंट्रल सिविल सर्विस एवं पोस्ट्स और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज में असिस्टेंट कमांडेंट तक के पोस्ट पर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन का प्रावधान राज्य सरकार की भर्तियों में भी लागू होगा. क्योंकि राज्य सैनिक बोर्ड में रोजगार संबंधित राज्य सरकार के दायरे में आता है.