स्वास्थ्य विभाग में ANM समेत 12771 पदों पर निकली भर्ती, ये रही आवेदन व सैलरी की डिटेल

BTSC Vacancy 2022 बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) ने ANM समेत 12771 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इक्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों की पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं वे विभाग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।
Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
Diploma/ Graduation/ Bachelor Degree/ B.Sc/ M.SC/ या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)
रिक्त पदों की संख्या - 12771 पद
ईसीजी तकनीशियन - 163
एक्स-रे तकनीशियन - 803
ऑपरेशन थिएटर-असिस्टेंट (OTA) - 1096
बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम) - 10709
Important Dates (जरुरी तिथि )
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 05-08-2022
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 01-09-2022
Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)
उम्मीदवार की आयु 18 - 37 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |
Salary (वेतनमान)
नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी-
ANM – ₹5,200 to 20,200/-
ECG – ₹5,200 to 20,200/-
OTA – ₹5,200 to 20,200/-
X-RAY Technician – ₹5,200 to 20,200/-
Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)
इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Gen/OBC/EWS: ₹200/-
SC/ST: ₹50/-
BTSC Recruitment 2022: इस प्रकार करें आवेदन
स्टेप 1: इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटpariksha.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Notifications/Advertisements में जाएं.
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार संबंधित पद के लिए दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.