बाबर आजम को गलत इंग्लिश बोलनी पड़ी भारी, अब यूं उड़ रही मजाक, वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग

एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है तो पाकिस्तान नीदरलैंड में सीरीज खेल रहा है। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुर्खियों में बने हुए हैं। 
बाबर आजम को गलत इंग्लिश बोलनी पड़ी भारी, अब यूं उड़ रही मजाक, वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग

एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है तो पाकिस्तान नीदरलैंड में सीरीज खेल रहा है। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुर्खियों में बने हुए हैं। एशिया कप से पहले पाकिस्तान को शाहीन अफरीदी के रूप में एक बड़ा झटका जरूर लगा है।

भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी चर्चा रहाी है। दूसरी ओर टीम कोई सी भी भाषा सबसे की बोल चाल सबसे बड़ा किरदार निभाती है। दरअसल पाकिस्तान के खिलाड़ियों की अंग्रेजी बहुत ही खराब होती है, जो गलत शब्दों को लेकर फैंस की आलोचना भी झेलते हैं।

खराब अंग्रेजी को लेकर पाकिस्तान के कप्तान और विस्फोटक खिलाड़ी बाबर आजम सुर्खियों में बने हुए हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है। बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह खराब अंग्रेजी बोलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, नीदरलैंड दौरे पर पहुंचे बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह एक मैच को बाद इंटरव्यू के दौरान काफी खराब इंग्लिश बोल रहे हैं। वो बोलते-बोलते रुक रहे हैं। फिर सोचते हैं और बोलते हैं। इसे लेकर फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया और उसके साथ पोस्ट में लिखा कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी बाबर आजम से ज्यादा अच्छी इंग्लिश बोल लेते थे। वहीं, एक दूसरे ने लिखा कि मैच दर मैच कप्तान बाबर की इंग्लिश अच्छी होती जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद बाबर बात करने पहुंचे। 18 अगस्त को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया था। इसी के साथ तीन वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। बात करते समय का उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

Share this story

Icon News Hub