ICC T20 Ranking: T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भारत का ये धाकड़ बल्लेबाज, 360 डिग्री के नाम से है मशहूर

आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत के एक विस्फोटक बल्लेबाज का बोलबाला देखने को मिला है।
ICC T20 Ranking: T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भारत का ये धाकड़ बल्लेबाज, 360 डिग्री के नाम से है मशहूर

आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत के एक विस्फोटक बल्लेबाज का बोलबाला देखने को मिला है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेल T20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगा ली है।

खिलाड़ी का जलवा

आईसीसी T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव 816 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सूर्य कुमार ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। सूर्य कुमार के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना सका है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता मैच

मंगलवार को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में सूर्य कुमार यादव ने मैच विनिंग पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 44 गेंदों पर आठ चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 172.72 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही सूर्यकुमार यादव को आईसीसी की रैंकिंग का धमाकेदार फायदा है।

किंग कोहली को हुआ नुकसान

आईसीसी की ताजा T20 रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान हुआ है। विराट कोहली 539 अंकों के साथ 28वे स्थान पर आ गए हैं। वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 598 अंकों के 16 वे स्थान पर बने हुए हैं। ईशान किशन 14वें और केएल राहुल 20वे स्थान पर है।

Share this story