

कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरेबियन को वनडे और टी-20 में धूल चटाई, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों का मनोबब सातवें आसमान पर है।
इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में जिम्बाब्वे दौरे पर है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाना है, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं, जिसे लेकर खिलाड़ी भी नेट प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रहे हैं।
इस सीरीज से पहले टीम में कुछ बड़े बदलाव भी किए गए हैं। शिखर धवन को कप्तानी से हटाकर केएल राहुल को कमान सौंप दी है। दूसरा कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ दौर पर नहीं, जिनकी कमान वीवीएस लक्ष्मण थाम रहे हैं।
अब ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है कि पहले मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
ये दिग्गज खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग :
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में काफी कुछ बदला-बदला नजर आएगा। पहले माना जा रहा था कि इस सीरीज में शुभमन गिल और शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे।.
लेकिन अब राहुल की वापसी से शुभमन गिल का पत्ता कट गया है कप्तान केएल राहुल और सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन पहले वनडे में पारी का आगाज करेंगे।
इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है 11 में जगह :
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके बाद चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर दीपक हुड्डा और छह नंबर पर संजू सैमसन का खेलना तय है।
वहीं गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।
जानिए पहले मुकाबले में कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन :
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हु्ड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।