Suryakumar Yadav का सबसे फेवरेट शॉट, डेब्यू मैच में पहली गेंद पर ठोका था, इसी से करते हैं छक्कों की बारिश

फिलहाल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच t20 सीरीज खेला जा रहा है। इसका दूसरा T20 असम के गुवहाटी में खेला गया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में 62 रन की जबर्दस्त पारी खेली।
Suryakumar Yadav का सबसे फेवरेट शॉट, डेब्यू मैच में पहली गेंद पर ठोका था, इसी से करते हैं छक्कों की बारिश

Suryakumar Yadav : भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों काफी चर्चा में है। पहली ही गेंद से आग उगलने वाले बल्लेबाज का नाम इन दिनों सबके दिमाग पर छाया हुआ है। आज के समय में उनका फॉर्म भी काफी जबरदस्त है।

वह जहां चाहें वहां शॉट मार सकते हैं। उनका ग्राउंड के हर कोने में शॉट खेलने का कौशल के कारण ही उन्हें भारतीय टीम का 360 डिग्री कहा जाता है। एबी डी विलियर्स की तरह शॉट मारते हुए सूर्यकुमार की खूब तारीफ होती है।

लेकिन इन सभी शार्ट में उनका एक शॉट आज के समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आज इस लेख में हम उसे साथ के बारे में बात करने वाले हैं।

सूर्यकुमार का जबरदस्त फॉर्म :

फिलहाल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच t20 सीरीज खेला जा रहा है। इसका दूसरा T20 असम के गुवहाटी में खेला गया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में 62 रन की जबर्दस्त पारी खेली।

इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाएं, जो बेहद ही शानदार थे। लेकिन इसी पारी के दौरान उन्हें में एक ऐसा शॉट खेला जिसे देख दर्शक झूम उठे। लोग इस शॉट को नटराजन शॉट कहते हैं।

शार्ट में सूर्यकुमार का बायां पैक हवा में उठता है और शरीर ऑफ स्टंप के तरफ जाने लगाता है। इस दौरान बैट की स्पीड के साथ अपनी कलाइयों का जादू बिखेरते हुए वह लंबा शॉट लगाते हैं।

सूर्य जब भी यह शॉट खेलते हैं तो बॉल सीधा दर्शकों के पास जाती है। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सा गेंदबाज है, बस बाल छक्के में जाना चाहिए। शॉट की खास बात यह है कि जब सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था तब भी उन्होंने इस शॉट से खूब सुर्खियां बटोरी थी।

इस मैच में उनका यह शॉट देख खुद विराट कोहली भी खुशी से चिल्लाने लगे थे। 18 मार्च 2020 शुरू हुआ यह सफर आज भी बरकरार है। आपको बता दें कि दूसरे T20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराया था।

वहीं कल खेले गए तीसरे T20 मैच में भारत साउथ अफ्रीका से हार गया।

Share this story