Virat Kohli: विराट कोहली को लेकर इस खिलाड़ी ने बताया राज़, ये सुनकर हो जाएंगे हक्का-बक्का

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप की मदद से वापसी करने को तैयार हो चुके हैं।
Virat Kohli: विराट कोहली को लेकर इस खिलाड़ी ने बताया राज़, ये सुनकर हो जाएंगे हक्का-बक्का

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप की मदद से वापसी करने को तैयार हो चुके हैं। इंग्लैंड दौरे को पूरा करने के बाद कोहली ने बीसीसीआई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम करने को कहा गया रहा और वह आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम इंडिया में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।

कोहली वक्त देखा जाए तो अपने करियर के काफी बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। जिसकी वजह से देखा जाए तो क्रिकेट पंडित उनकी बैटिंग में खामिया निकालने के अलावा हर तरह को सलाह देने को तैयार हो जाते हैं।

ऐसे में देखा जाए तो अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने बड़ी जानकारी दिया है। उन्होंने बाबर आजम से कोहली की तुलना करने के साथ बड़ा बयान देकर लोगों को चौंका दिया है।

Paktv.tv पर जावेद ने जानकारी दिया है कि तकनीकी रूप से शानदार बल्लेबाज जैसे बाबर आजम, केन विलियमसन और जो रूट शायद ही कभी कोहली की तरह इतने बुरे दौर से गुज़रने जा रहे हैं । जावेद को ये भी लग रहा है कि अपनी तकनीक में परिवर्तन करने के कारण से कोहली इतना फॉर्म से जूझ रहे हैं। बता दें, कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाकर करीब 100 दिन बीत चुके हैं।

पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया है कि ‘दो तरह के महान खिलाड़ी माने जाते हैं। एक तो ऐसे खिलाड़ी मौजूद हो गए हैं। जो अगर फंसने जा रहे हैं तो उनका रफ पैच लंबे समय के लिए बनने को तैयार हो जाता है।

बाबर आजम, केन विलियमसन, जो रूट जैसे अन्य तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ी टीम में मौजूद है, जिनके रफ पैच इतने अधिक समय के लिए जारी नहीं होने वाला है। उनकी कमजोरी के बारे में जानना भी मुश्किल हो गया है। कोहली की बात करें तो ऑफ स्टंप के बाहर उन गेंदों का शिकार हो जाते हैं । जेम्स एंडरसन ने इसे एक लाख बार निशाना बनाकर कामयाबी हासिल की है।’

उन्होंने बताया है कि ‘पिछले दिन मैं उसे बल्लेबाजी करने के दौरान देखकर समझ रहा था और मुझे लगा कि वह अब जानबूझकर उन गेंदों को दूर से नहीं खेलने की कोशिश करने के साथ फायदा लेना चाहते हैं। जब आप अपनी तकनीक बदलने जा रहे हैं, तो ये समस्याएं सामने आना शुरू हो जाती हैं।

इससे बाहर आना चाहते हैं तो वह  बिना सचेत हुए बड़ी पारी खेलने को लेकर तैयार हो जाएं। इससे देखा जाए तो लंबे समय तक बैंगनी पैच बनाए रखने में काफी मदद मिलना शुरू हो जाएगी।’

Share this story