अवैध स्टीम कोयला लदा 709 वाहन जब्त, मामला दर्ज

अवैध स्टीम कोयला लदा 709 वाहन जब्त, मामला दर्ज


रामगढ़, 10 मई (हि.स.)। जिले में अवैध कोयले का खेल जारी है। सोमवार की रात रामगढ़ थाना में पदस्थापित एएसआई दिनेश तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि करमा कुजू की ओर से टर्बो 709 वाहन से अवैध स्टीम कोयला लेकर रांची की ओर जा रहा है।

सूचना पर वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी और कार्रवाई करते हुए पटेल चौक के पास उक्त वाहन को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन वाहन चालक ने तेज गति से फरार हो गया और मायाटुंगरी के पास उक्त वाहन को खड़ा कर चालक और एक अन्य व्यक्ति जंगल की ओर फरार हो गया। 709 वाहन में करीब 4 टन अवैध स्ट्रीम कोयला लदा था। रामगढ़ थाना पुलिस ने कांड संख्या 114/22 धारा 414/120(बी) एंड 30 (¡¡) कॉल माइंस एक्ट व 33 वन अधिनियम के तहत रूपलाल महतो, मिसिर लाल महतो, मोती महतो, कुलेश्वर महतो, आशेश्वर महतो एवं 709 वाहन के मालिक सह चालक पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Share this story