जंगली हाथी के हमले में वनकर्मी घायल
Tue, 10 May 2022

नगांव (असम), 10 मई (हि.स.)। नगांव जिला के कोलियाबर के सिलघाट में जंगली हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। इस कड़ी में जंगली हाथी के हमले में एक वनकर्मी घायल हो गया।
घटना कोलियाबार के सिलघाट प्रखंड वन अधिकारी कार्यालय के पास की बताई गई है। सिलघाट के रबड़बाड़ी में बीती रात जंगली हाथी के हमले में नव चामुआ नामक वनकर्मी घायल हो गया। ड्यूटी के दौरान सिलघाट-कामाख्या जंगल से निकले जंगली हाथी ने वनकर्मी पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल नव चामुआ को जखलाबंधा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/मुकुंद