बीपीएससी पेपर लीक मामले में हिरासत में लिए गए बड़हरा बीडीओ

बीपीएससी पेपर लीक मामले में हिरासत में लिए गए बड़हरा बीडीओ


पटना, 10 मई (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले के आर्थिक अपराध शाखा (इओयू) ने मंगलवार सुबह बड़हरा प्रखंड के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता को हिरासत में लिया है। बीडीओ को पटना ले जाया गया है।

जयवर्धन गुप्ता आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे। इसी परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक का मामला सामने आया था। हालांकि, इस मामले में उनकी संलिप्तता है या नहीं इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन उनकी उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र खोलने की बात हो रही है। इस कारण वे संदेह के घेरे में हैं।

उल्लेखनीय है कि 8 मई को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने की बात कही जाने लगी। कई परीक्षार्थियों ने प्रश्न मिलने की बात भी कही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए आयोग ने तीन सदस्यीय समिति बनाई। समिति ने तीन घंटे के अंदर ही रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Share this story