नैनीताल में आधे घंटे की बारिश के दौरान बाइक गायब

नैनीताल में आधे घंटे की बारिश के दौरान बाइक गायब


नैनीताल, 10 मई (हि.स.)। सामान्यतया नगर में बाइक चोरी की घटनाएं रात्रि में सड़क किनारे खड़ी बाइकों के साथ होती हैं, लेकिन सोमवार शाम करीब सात बजे जब नगर में करीब आधे घंटे के लिए अचानक तेज बारिश आई, उस दौरान पास ही में बाइक मालिक की मौजूदगी में बाइक चोरी की घटना होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हैरत की बात यह भी घटना का करीब 18-20 घंटे गुजरने के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चला है।

पुलिस के अनुसार इंडेन गैस में कार्यरत अजितेष बिष्ट उर्फ अज्जू का दावा है कि वह सोमवार शाम करीब सात बजे अपनी पल्सर 220 बाइक संख्या यूके04एक्स-9935 से बारापत्थर की ओर जा रहा था। धामपुर बैंड के पास अचानक बारिश आने से बाइक को वहीं सड़क किनारे छोड़ कर वह गैस गोदाम चला गया, और बारिश रुकने के बाद देखा तो बाइक गायब थी। अजितेश ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।

मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि तभी से पुलिस बाइक को ढूंढने का प्रयास कर रही है, किंतु बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी

Share this story