वीर तेजाजी की प्रतिमा पर कालिख लगाई , जाट समाज में रोष

वीर तेजाजी की प्रतिमा पर कालिख लगाई , जाट समाज में रोष


जोधपुर, 10 मई (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती डांगियावास के सालवांकलां गांव से आगे वीर तेजाजी की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों द्वारा रात में कालिख लगा दी गई। आज सुबह पता लगने पर जाट समाज के लोग एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और समझाइश की। पुलिस ने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि डांगियावास के सालवांकलां गांव की सरहद में जाट समाज के आराध्य वीर तेजाजी की मूर्ति लगी है। रात को असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति के चेहरे पर कालिख लगा दी गई। इसका पता आज सुबह चलने पर जाट समाज के लोग गांव भर में एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। पुलिस के आलाधिकारी गण मौके पर पहुंच मामला शांत करवाया। दोपहर तक गांव में शांति कायम रही। पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर अब असामाजिक तत्वों की तलाश आरंभ की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Share this story