अनियंत्रित होकर बस पलटने से 30 यात्री घायल

अनियंत्रित होकर बस पलटने से 30 यात्री घायल


मालदा, 10 मई (हि.स.)। जिले के कालियाचक थाने के सुल्तानगंज नेशनल हाई-वे के किनारे मंगलवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर पलटने से 30 यात्रियों के घायल होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि बस सिलीगुड़ी से कोलकाता के लिए जा रही थी। तभी सुल्तानगंज नेशनल हाई-वे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 30 यात्री घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को स्थानीय सीलमपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ यात्रियों को छोड़ दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। यात्रियों का आरोप है कि दुर्घटना अत्यधिक यात्रियों को लेने की वजह से हुई है। कालियाचक थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

Share this story

Icon News Hub