नारायणपुर : कडेमेटा कैम्प में डीआरजी जवानों ने सीखा आपातकालीन प्राथमिक उपचार

नारायणपुर : कडेमेटा कैम्प में डीआरजी जवानों ने सीखा आपातकालीन प्राथमिक उपचार


नारायणपुर, 10 मई (हि.स.)। अपने परिवार से दूर, क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले जवान कभी भी आपातकालीन स्थिति में फंस सकते हैं, क्योंकि जवान अक्सर नक्सल प्रभावित इलाकों के जंगलों व ग्रामीण क्षेत्रों में गस्त करते हैं। जहां स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की सेवा तत्काल सुलभ नहीं हो पाती, जिसके मद्देनजर आज डीआरजी नारायणपुर के जवानों को कडेमेटा कैम्प में प्राथमिक उपचार करना सिखाया गया।

उल्लेखनीय है कि कडेमेटा कैम्प अबूझमाड़, जिला नारायणपुर के अंतिम छोर में स्थित एक अतिसंवेदनशील क्षेत्र है प्रशिक्षण में डीआरजी के लगभग 50 से अधिक जवान शामिल हुए।

इस एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से 45 वीं आईटीबीपी बटालियन के एएसआई ताकू ओराब एवं हवलदार (मेडिकल) जे. मारिया ने जवानों को सामान्य जीवन रक्षक दवाइयों के प्रयोग, सीपीआर देना, आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों की प्राथमिक उपचार, स्टोक और मलेरिया से बचाव तथा बगैर औषधि के चोट, मोच, ब्लडिंग, हार्ट अटैक और बेहोशी जैसे स्थिति से निपटने के भी उपाय बताया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Share this story