अंतरराज्यीय बैठक में श्रावणी मेले पर हुई विस्तृत चर्चा

अंतरराज्यीय बैठक में श्रावणी मेले पर हुई विस्तृत चर्चा


देवघर, 10 मई (हि.स.)। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज से देवघर तक श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा के इंतजाम को लेकर झारखंड एवं बिहार इंटर स्टेट को-ओर्डिनेशन की बैठक देवघर परिसदन में हुई।

संथाल परगना आयुक्त चन्द्र प्रकाश कश्यप ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करना है, ताकि सुल्तानगंज से जल भरने के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा जिन-जिन स्थानों से होकर पैदल यात्रा की जाय, वहां श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इसके लिए कांवरिया मार्ग में पड़ने वाले सभी जिलों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु देवघर व दुमका आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को व्यवस्थित व सुगमतापूर्वक से जलार्पण कराना प्रशासन के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। पूरे मेला क्षेत्र में कई होल्डिंग प्वाइंट बनाये गये हैं, जहां सभी मूलभूत सुविधाएं यथा- बिजली, पंखा, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, स्वास्थ्य सुविधा, स्नानागार व पेयजल सुविधा आदि होंगी।

बैठक में आयुक्त-डीआईजी संथाल परगना, डीआईजी भागलपुर एवं मुंगेर, जिलाधिकारी भागलपुर, बाँका, उपायुक्त दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, पुलिस अधीक्षक पाकुड़, दुमका, जामताड़ा सहित तमाम वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र विजय

Share this story