सोनीपत: आरएएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ निकाला फ्लैग मार्च

सोनीपत: आरएएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ निकाला फ्लैग मार्च


सोनीपत, 10 मई (हि.स.)। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया। यह 15 मई तक रहकर जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में जायजा लेगी। मंगलवार को सोनीपत के थाना राई, कुण्डली, बहालगढ एवं मुरथल में बैठक करके पुलिस के जवानों को आरएएफ द्वारा प्रयोग किये जाने वाले हथियारों व एमुनेशन के विषय में जानकारी सांझाा की। इसके थाना राई, कुण्डली, बहालगढ एवं मुरथल के क्षेत्रों मे पैदल मार्च किया।

रैपिड एक्शन फोर्स 194 बटालियन की प्लाटून कम्पनी के उप कमांडर बृज मोहन मीना के नेतृत्व मे सोनीपत पहंुची है। सोनीपत आने का उदेश्य यहां की भौगोलिक स्थिति तथा कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे मे जानकारी लेना है। जिले के थाना क्षेत्रों मे संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील ईलाका तथा संस्थानों की जानकारी प्राप्त करेंगे। जिसे आपात स्थिति को नियंत्रित करते समय पता होना चाहिये कि कौन सा क्षेत्र कहां है। जिले के थाने व मुख्य संसाधन कहां है। अभ्यास के दौरान 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक धनराज, निरीक्षक योेगेन्द्र, थाना प्रभारी राई निरीक्षक देवेन्द्र, कुण्डली थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार, बहालगढ थाना प्रभारी निरीक्षक ऋषिकान्त, मुरथल थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स तथा पुलिस की टीम ने शिरकत की।

हिन्दुस्थान समाचार /नरेंद्र/संजीव

Share this story