हरियाणा पुलिस का घिनौना कारनामा, रिमांड पर लिए आरोपियों के साथ की शराब पार्टी

हरियाणा के पलवल जिले में पुलिस कर्मियों का नया कारनामा सामने आया है। पुलिस कर्मियों ने हसनपुरा के डराना इलाके में झगड़े मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड के बाद थाने ले जाते वक्त पहले शराब मंगवाई। आरोपियों से शराब मंगवाने के बाद उनके साथ मिलकर पैग भी लगाए।
पुलिस कर्मी आरोपियों को रिश्तेदारों की गाड़ी में बैठाकर उन्हें हसनपुर ले गए थे। थाने जाते समय बीच रास्ते में शराब के ठेके पर गाड़ी रुकवाई और आरोपियों से शराब मंगवाकर उनके साथ जाम छलकाए। दूसरे पक्ष ने पुलिसकर्मचारियों की इस करतूत का वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत कर दी।
बार प्रधान और उनके परिवार पर हुआ था हमला
बता दें कि 16 जून को गांव डराना में बार असोसिएशन के प्रधान हरबीर तंवर और उनके परिवार के सदस्यों पर गांव के नरेश उर्फ गुल्लू व रोहित, रतन सिंह, अजय, नंदकिशोर उर्फ नंदा भगत सिंह, सतीश उर्फ सत्तो, विनोद,पदम सहित नीरू आदि ने खेतों में सिंचाई की पाइपलाइन तोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई थी।
आरोपियों ने बार प्रधान व उनके परिवार के सदस्यों पर फायरिंग कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। कार्रवाई न होने से नाराज वकीलों ने एक जुलाई को बार असोसिएशन के नेतृत्व में हड़ताल शुरू कर दी। बाद में जिला बार असोसिएशन भी हड़ताल में शामिल हो गई। दस दिन हड़ताल के बाद एसपी के आश्वासन पर वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार
इसी दौरान हसनपुर थाना पुलिस ने आरोपी नरेश उर्फ गुल्लू और नंदकिशोर उर्फ नंदा को गिरफ्तार किया गया। रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था।
अब शराब मंगवाने का मामला सामने आने पर एसपी ने थाना प्रभारी अजीत नागर और सब-इंस्पेक्टर रामानंद को लाइनहाजिर कर जांच डीएसपी विशाल को सौंपी है। एसपी ने बताया कि हसनपुर थाना प्रभारी के तौर पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार को तैनात किया है।
रिश्तेदारों की गाड़ी में बैठाकर ले गए थे थाने
मामले में सामने आया है कि जांच अधिकारी आरोपियों के रिश्तेदारों के वाहन में बिठाकर उन्हें हसनपुर ले गए थे। बार असोसिएशन हरबीर तंवर ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जांच अधिकारियों ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उनके रिश्तेदार की गाड़ी में बिठाया।
थाना हसनपुर में रिमांड के दौरान पूछताछ करने के बजाय रास्ते में आरोपियों से ठेके से शराब मंगवाकर उनके साथ पी। उन्होंने बताया कि मामले की उन्होंने वीडियो बना ली और शिकायत पलवल एसपी चंद्रमोहन को दी।