Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Haryana News: फरीदाबाद पुलिस सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को एसीबी ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा, 12.5 लाख रुपये हुए बरामद

Haryana News: इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि साइबर एनआईटी पुलिस थाने ,फरीदाबाद में उसके (शिकायतकर्ता) तथा उसके मित्र विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
Haryana News: फरीदाबाद पुलिस सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को एसीबी ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा, 12.5 लाख रुपये हुए बरामद
दून हॉराइज़न,चंडीगढ़ (हरियाणा)

Haryana News: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज फरीदाबाद जिला के एनआईटी पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने आरोपी अर्जुन सिंह की गाड़ी से 7.47 लाख रुपए की राशि और बरामद की है। इस मामले में दूसरा आरोपी सब इंस्पेक्टर राम मौके से फरार हो गया। अनुसंधान जारी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि साइबर एनआईटी पुलिस थाने ,फरीदाबाद में उसके (शिकायतकर्ता) तथा उसके मित्र विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। ये दोनों आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे।

बताया गया कि इस मामले में शिकायतकर्ता व उसके दोस्त की मदद करने तथा उन्हें जमानत दिलवाने के बदले में आरोपियो द्वारा 12.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा आरोपी अर्जुन सिंह की गाड़ी से 7.47 लाख रुपए की राशि और बरामद की गई। इस मामले में दूसरा आरोपी राम मौके से फरार हो गया।

एसीबी की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए इसकी जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

Share this story