गुरुग्राम में अचानक हुई भारी बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, निवासियों को आई मुश्किल
मिलेनियम सिटी नाम से मशहूर हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार सुबह से रुक-रुक हो रही तेज बारिश ने स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के चलते पूरे शहर की सड़कें लबालब होने से तालाब में तब्दील हो गईं और जगह-जगह भारी जलभराव देखने को मिला।
बारिश के बाद फिलहाल लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन जलभराव की स्थिति ने लोगों को परेशानियां भी उठानी पड़ रही हैं। मेदांता अस्पताल के पास स्थित अंडरपास को भी बंद कर दिया गया है। निगम के कर्मचारी सड़कों पर भरे पानी को निकालने के लिए ट्रैक्टर और पम्प का का सहारा ले रहे हैं।
सड़कों पर हुए इस जलभराव के चलते वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम के साथ ही अनेक प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, आज इतनी गनीमत रही कि रविवार का दिन होने के चलते स्कूलों और अधिकतर दफ्तरों की छुट्टी होने से सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ थोड़ी कम रही।
बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार रात हुई जोरदार बारिश के बाद शनिवार को सुबह बसई जाने वाली मुख्य सड़क धंस गई थी। सड़क के नीचे से जाने वाले 20 सीवर लाइन बैठने के कारण सड़क पर करीब दस फीट गहर गड्ढा हो गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे निगम अधिकारियों ने गड्ढे के चारों ओर से बैरिकेड लगा दिए और सड़क को एक तरफ से बंद कर दिया।
लोगों का आरोप है कि बारिश के बाद जलभराव वाली जगहों पर निगम द्वारा पानी निकासी के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।