Haryana News : 28 और 29 फरवरी को इन इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद, किसानों के दिल्ली कूच को लेकर लिया फैसला

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। अब हरियाणा के अंबाला, पंजोखेरा और नग्गल के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट को 28 और 29 फरवरी के लिए बंद कर दिया गया है।
Haryana News : 28 और 29 फरवरी को इन इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद, किसानों के दिल्ली कूच को लेकर लिया फैसला 
न्यूज डेस्क, आरएनएस, चंडीगढ़ (हरियाणा)

Internet Ban: हरियाणा के अंबाला जिले के कुछ एरिया में इंटरनेट पर रोक लगा दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार अंबाला के पुलिस स्टेशन अंबाला सदर, पंजोखेरा और नग्गल इलाके में 29 फरवरी तक इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी रहेगा

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। अब हरियाणा के अंबाला, पंजोखेरा और नग्गल के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट को 28 और 29 फरवरी के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही बल्क मैसेज भी बंद रहेंगे।

बता दें कि मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को सबसे पहले 11 फरवरी को हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में निलंबित किया गया था। 

इसके बाद इस पाबंदी को 13, 15, 17, 19, 20, 21, 24 फरवरी तक के लिए फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था। नए आदेश के अनुसार, अब इसे 24 फरवरी तक और बढ़ा दिया गया है।

नेटबंदी के दौरान लोग व्हॉट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि के जरिये मैसेज नहीं भेजे पाएंगे लेकिन पर्सनल मैसेज भेजने, फोन रिचार्ज करने, बैंकिंग SMS,वायस कॉल, ब्रॉडबैंड के माध्यम से इंटरनेट सर्विस, कॉरपोरेट और घरेलू लाइन आदि पहले की तरह जारी रहेगी. 

दरअसल किसानों को दिल्ली जाने की घोषणा के बाद अंबाला के पुलिस स्टेशन अंबाला सदर, पंजोखेरा और नग्गल इलाके में किसी तरह से माहौल खराब न हो इसको देखते हुए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Share this story