राधा स्वामी आश्रम: सिरसा में 11 अगस्त को भव्य सत्संग, परम संत कंवर साहब महाराज होंगे मौजूद

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव रूपावास स्थित राधा स्वामी आश्रम में 11 अगस्त को सत्संग का आयोजन किया जाएगा। 
राधा स्वामी आश्रम: सिरसा में 11 अगस्त को भव्य सत्संग, परम संत कंवर साहब महाराज होंगे मौजूद

यह जानकारी देते हुए आश्रम के प्रधान कृष्ण सहारण ने बताया कि हर वर्ष राधा स्वामी आश्रम रूपावास जिला सिरसा में सत्संग का आयोजन किया जाता है । 

उन्होंने बताया कि इस निर्धारित दिन रविवार को दोपहर 12 बजे परम संत कंवर साहब महाराज प्रवचन देंगे । उन्होंने  बताया सत्संग में चौपटा, सिरसा, फतेहाबाद, नोहर, भादरा क्षेत्रों सहित हरियाणा व निकटवर्ती राजस्थान के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे । 

श्रद्धालु सुबह 9 बजे से दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद प्रवचन करेंगे। इस पूरे दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आश्रम के प्रधान कृष्ण सहारण ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि सोने व चांदी के ज्यादा आभूषण पहनकर न आए। वहीं सावधानी रखें।

Share this story