पीजीआई में आय 15 दिन में तीसरी आत्महत्या का मामला, लगातार सुसाइड केस से मचा हड़कंप

PGI Chandigarh News: पीजीआई में बीते 15 दिन में आत्महत्या का यह तीसरा मामला है. लगातार सुसाइड केस से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पीजीआई प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. काम के दबाव और प्रताड़ना के चलते यहां के कर्मचारी आत्मघाती कदम उठा रहे हैं.

पीजीआई में आय 15 दिन में तीसरी आत्महत्या का मामला, लगातार सुसाइड केस से मचा हड़कंप 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरियाणा)

उत्तर भारत की लाइफलाइन पीजीआई चंडीगढ़ में लगातार सुसाइड के केस सामने आ रहे हैं. अब एक और कर्मचारी ने जान दे दी है. फिलहाल, पुलिस (Chandigarh Police) जांच कर रही है. लेकिन लगातार सुसाइड केस आने से पीजीआई प्रशासन सकते में है.

जानकारी के अनुसार,  विवेक  चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) के स्टोर कीपर थे. उन्होंने पीजीआई परिसर स्थित अपने घर में बुधवार को अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. बीते पंद्रह दिन में यह तीसरा सुसाइड है. बताया जा रहा है कि विवेक की एनेस्थीसिया विभाग में ड्यूटी थी.

वे पहले पीजीआई में क्लर्क थे. एक महीना पहले ही उनकी ज्वाइनिंग हुई थी. इससे पहले, सोमवार को पीजीआई की 50 वर्षीय रेडियोग्राफर सुपरवाइजर ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली थी.

नरिंदर कौर एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में तैनात थीं. नरिंदर कौर के परिजनों ने पीजीआई के एक चिकित्सक, उनकी पत्नी और अन्य स्टाफ पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पीजीआई चौकी पुलिस को दी थी. इससे पहले नर्सिंग स्टाफ ज्योति ने 28 फरवरी को अपनी जान दे दी थी.

लगातार आ रहे सुसाइड केस

पीजीआई में बीते 15 दिन में आत्महत्या का यह तीसरा मामला है. लगातार सुसाइड केस से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पीजीआई प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. काम के दबाव और प्रताड़ना के चलते यहां के कर्मचारी आत्मघाती कदम उठा रहे हैं. लेकिन पीजीआई की तरफ से कुछ नहीं किया जा रहा है.

ऑन ड्यूटी सुसाइड किया था

पीजीआई में सोमवार को नरिंदर कौर के ऑन ड्यूटी सुसाइड किया था. इस मामले में सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. नरिंदर कौर परिवार ने न्यूज़ 18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. नरेंद्र कौर के पति गुरिंदर सिंह ने बताया कि पिछले 10-15 दिन से ही यह पूरा एपिसोड शुरू हुआ.

इसमें उनके स्टाफ की ही दिव्या नाम की महिला और उसके पति ने इतना ज्यादा तंग कर दिया था कि मेरी पत्नी ने इसके बारे में मुझे बताया था कि मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. हर चीज में तंग किया जा रहा है. मैं नौकरी छोड़ना चाहती हूं.पहले नरेंद्र कौर का सुसाइड नोट नहीं मिला था, लेकिन आज ही हमें नरेंद्र कौर का सुसाइड नोट उसके कमरे में मिला है.

Share this story