हाई कोर्ट पहुंचा आईएएस पूजा सिंघल का मामला, सीबीआई जांच की मांग

हाई कोर्ट पहुंचा आईएएस पूजा सिंघल का मामला, सीबीआई जांच की मांग


रांची, 10 मई (हि.स.)। झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को अरुण दुबे ने हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने अदालत से मांग की है कि पूजा सिंघल के मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।

हस्तक्षेप याचिका के माध्यम से अदालत से यह गुहार लगाई गई है कि पूजा सिंघल के साथ झारखंड के कुछ अन्य वरीय आईएएस अफसरों की संपत्ति की जांच सीबीआई और ईडी से कराई जाए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले खूंटी के मनरेगा घोटाला की जांच के लिए भी अरुण कुमार दुबे ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिस पर अदालत सुनवाई कर रही है। पिछले दिनों झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति के अस्पताल सहित अन्य ठिकानों पर ईडी ने रेड किया। इस मामले में ईडी फिलहाल पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना

Share this story