Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

नौजवान पीढ़ी के रास्ते में पुरखों ने बोये थे कांटे, SYL मुद्दे पर सीएम भगवंत मान

मान ने कहा कि यह नेता राज्य से किए गए द्रोह के लिए जिम्मेदार हैं। इन नेताओं को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।
नौजवान पीढ़ी के रास्ते में पुरखों ने बोये थे कांटे, SYL मुद्दे पर सीएम भगवंत मान 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

इन दिनों पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रमुख विपक्षी नेताओं को एक नवबंर को खुली बहस की चुनौती दी थी। इसी के साथ चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर को भी बुक कराया गया है।

इतना ही नहीं, सीएम भगवंत मान ने एसवाईएल नहर मुद्दे पर एक प्रेस बयान भी जारी किया है। जिसमें एसवाईएल नहर के मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा, इस मसले पर मगरमच्छ के आंसू बहाने से पहले वह अपने पुरखों की ओर से पंजाब से की गई गद्दारी को जरूर याद रखें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह बात सारा जग जानता है कि इन नेताओं के पुरखों ने एसवाईएल नहर के निर्माण का अक्षम्य अपराध करके पंजाब और यहां की नौजवान पीढ़ी के रास्ते में कांटे बोए हैं।

मान ने कहा कि अपने निजी लाभ के खातिर इन स्वार्थी राजनीतिज्ञों ने इस नहर के निर्माण के लिए सहमति और योजनाबंदी को लागू किया।

मान ने कहा कि यह नेता राज्य से किए गए द्रोह के लिए जिम्मेदार हैं। इन नेताओं को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। इस दौरान विरोधी नेताओं को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा,'पंजाब के पानी की आप चिंता न करो क्योंकि मेरे पिता बचपन में ही मुझे अपने खेतों का पानी बचाने का जिम्मा सौंप देते थे।'

परमात्मा की मेहर और लोगों के विश्वास से मेरी ड्यूटी अब सतलुज नदी का पानी बचाने के लिए लगी हुई है, जिसे मैं जी-जान से निभाऊंगा। पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है और वह हर हाल में पानी की रक्षा करेंगे।

Share this story