कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला! सैर से लौटते समय हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे

हमलावरों ने तीन फायर किए, तीनों गोलियां पास ही एक दुकान के शटर पर लगीं। फायरिंग करने के बाद उक्त हमलावर फरार हो गए। 
कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला! सैर से लौटते समय हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे

बटाला के श्री हरगोबिंदपुर में शनिवार सुबह सैर से आ रहे एक कपड़ा व्यापारी पर दो नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग कर दी। जब जान बचाने के लिए उक्त कारोबारी दौड़ा तो दौड़ते समय वह फिसल गया और नीचे गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई।

व्यापारी के ऊपर से होती हुई गोलियां सामने एक दुकान के शटर में जा लगीं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर राजेश कक्कड़ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, थाना श्री हरगोबिंदपुर में अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है।  

पुलिस को दिए बयान में सतीश कुमार लुंबा निवासी श्री हरगोबिंदपुर ने बताया कि वह सुबह सैर के लिए गया था। करीब साढ़े सात बजे जब वह घर को आ रहा था तो रास्ते में दो नकाबपोश युवक बाइक पर आए और उस पर जान से मार देने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।

वह तुरंत जान बचाने के लिए भागा। भागते वह नीचे स्लिप हो गया, जिससे उस पर चलाई गोलियां उसके ऊपर से निकल गईं। हमलावरों ने तीन फायर किए, तीनों गोलियां पास ही एक दुकान के शटर पर लगीं। फायरिंग करने के बाद उक्त हमलावर फरार हो गए। इस संबंध में एसएचओ थाना श्री हरगोबिंदपुर बिक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Share this story

Icon News Hub