6 साल पहले कर्ज लेकर विदेश गए व्यक्ति की हुई अचानक मौत, परिवार में शोक की लहर

बीते शनिवार जब वह काम पर न आया तो उसके साथियों ने घर आकर देखा तो वह मृत हालत में पड़ा था और शुरुआती जांच के दौरान सामने आया है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। 
कर्ज लेकर अमेरिका गए व्यक्ति की अचानक मौत
न्यूज डेस्क, आरएनएस, माछीवाड़ा साहिब (पंजाब)

माछीवाड़ा के नजदीकी गांव सहजो माजरा के रहने वाले कहर सिंह (43) की अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि कहर सिंह करीब 6 साल पहले कर्ज लेकर अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए विदेश गया था।

पर वहीं शनिवार की देर रात उसकी घर में दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कहर सिंह अमेरिका के कैलिफोर्निया, साउथ लेक ताहोए में रहता था और वहां एक रेस्तरां में काम करता था।

बीते शनिवार जब वह काम पर न आया तो उसके साथियों ने घर आकर देखा तो वह मृत हालत में पड़ा था और  शुरुआती जांच के दौरान सामने आया है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

मृतक कहर की पत्नी और उसके 2 छोटे बच्चे गांव सहजो माजरा में रहते हैं और उसका पिता सुच्चा सिंह एक किसान हैं। उसकी मौत की खबर जैसे ही परिवार को मिली तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया ।

गांव में शोक की लहर छा गई। अमेरिका में मृतक केहर सिंह के दोस्तों द्वारा उसके शव को गांव पहुंचाने के लिए कोशिश की जा रही है।

Share this story