Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Corona in Punjab: अमृतसर में लंदन से आई 60 साल की महिला निकली पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग अभी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहा है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कहा कि सेहत विभाग की देखरेख में महिला की सरकारी लैब में दोबारा जांच कराई जाएगी। 
अब अमृतसर में सामने आया कोरोना का पहला मामला, लंदन से आई 60 साल की महिला पॉजिटिव
न्यूज डेस्क, आरएनएस,  अमृतसर (पंजाब)

पंजाब में कोरोना की दस्तक होने लगी है। लंदन से आई एक 60 वर्षीय महिला को सांस की समस्या के कारण इलाज के लिए अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अमृतसर में यह कोरोना वायरस का इस वर्ष का पहला मामला है।

महिला एक शादी में शामिल होने के लिए भारत आई थी और अमृतसर के एक निजी होटल में ठहरी थी। महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि एक निजी लैब से आरटीपीसीआर सैंपल लेने पर हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अभी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कहा कि सेहत विभाग की देखरेख में महिला की सरकारी लैब में दोबारा जांच कराई जाएगी। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही केस की पुष्टि हो पाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले

जालंधर में होशियारपुर की एक महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई थी।

पंजाब में कोविड के नए वैरिएंट का कोई केस सामने नहीं आया

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने पटियाला में कहा कि हालांकि पंजाब में कोविड के नए वैरिएंट का कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर पूरे प्रबंध किए जा रहे हैं।

इसलिए पंजाब के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मान सरकार की अगुवाई में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी है। उन्होंने कहा कि विश्व सेहत संस्था की ओर से भी केवल सचेत रहने व एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।

जो लोग किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं वे अपना ध्यान रखें व भीड़ वाली जगहों पर जाने से गुरेज करें। आम लोगों को फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बलबीर सिंह ने कहा कि सीएम भगवंत मान की ओर से मौजूदा स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।

सीएम के आदेशों के अनुसार वह सूबे के अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। इस संबंधी मोक ड्रिल भी कराई जा चुकी है। सरकार की ओर से सारी इमरजेंसी दवाओं के प्रबंध पहले ही किए गए हैं।

पटियाला में अभी तक कोविड का कोई भी मरीज दाखिल नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन किया जाए।

Share this story