पंजाब में फ्री बिजली होने पर भी फायदे में बिजली विभाग, केजरीवाल का दावा

आप संयोजक और दिल्‍ली सीएम केजरीवाल ने एचटी की रिपोर्ट अपनी पोस्‍ट के साथ अटैच की है। जिसमें ये दावा किया गया है कि पंजाब राज्‍य की पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड को अक्‍टूबर में खत्‍म होने वाले इस साल के सीजन के दौरान 564.76 करोड़ रुपये का प्राफिट हुआ है।
पंजाब में फ्री बिजली होने पर भी फायदे में बिजली विभाग, केजरीवाल का दावा 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में पूरे राज्‍य में बिजली फ्री है, कोई पॉवर कट नहीं होता और 24 घंटे बिजली आती है, इसके बावजूद बिजली कंपनी को इस साल खासा मुनाफा हुआ है।

ये दावा आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार की तारीफ करते हुए ये दावा किया है।

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्‍लेफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट हिंदी में लिखी जिसके साथ दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सामाचार पत्र में छपी न्‍यूज क्लिप भी शेयर की है जिसमें पंजाब बिजली विभाग को बीते एक साल में लाभ होने का खुलासा किया गया है।

आप संयोजक और दिल्‍ली सीएम केजरीवाल ने एचटी की रिपोर्ट अपनी पोस्‍ट के साथ अटैच की है। जिसमें ये दावा किया गया है कि पंजाब राज्‍य की पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड को अक्‍टूबर में खत्‍म होने वाले इस साल के सीजन के दौरान 564.76 करोड़ रुपये का प्राफिट हुआ है।

इसी अवधि में पिछले साल1,880.25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। ये वो पीक सीजन होता है जब बिजली की खपत सबसे अधिक होती है।

Share this story