Punjab Weather : सोमवार व मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, पारे में भी आएगी गिरावट

मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत 10 जिलों अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना व फतेहगढ़ साहिब में सुबह व शाम के वक्त घनी धुंध छाई रहेगी। 
शिमला-मसूरी से भी ठंडा बठिंडा, घनी धुंध का अलर्ट जारी, पारे में भी आएगी गिरावट
न्यूज डेस्क, आरएनएस,  चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब में सर्दी का सितम जारी है।  मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की और गिरावट आने की भविष्यवाणी की है। बठिंडा शिमला, मसूरी व दार्जलिंग से भी ज्यादा ठंडा रहा। प्राप्त रिकार्ड के मुताबिक बठिंडा का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री व अमृतसर का 6.2 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं रविवार को मसूरी का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, दार्जलिंग का 6.6 और शिमला का 7.6 डिग्री रहा। बठिंडा में दृश्यता भी केवल 50 से 200 मीटर तक की रही, वहीं हलवारा में 200 से 500 मीटर और आदमपुर में 500 से 1000 मीटर तक दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत 10 जिलों अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना व फतेहगढ़ साहिब में सुबह व शाम के वक्त घनी धुंध छाई रहेगी।

जिससे दृश्यता काफी हद तक प्रभावित रहने का खतरा है। विभाग ने इस दौरान वाहन चालकों को सावधानी के साथ ड्राइविंग करने की सलाह दी है। लुधियाना का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, पटियाला का 7.2, पठानकोट का 7.0, गुरदासपुर का भी 7.0, बरनाला का 6.6, जालंधर का 7.2 और मोगा का 6.1 डिग्री दर्ज किया गया।

आज पंजाब के न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। उधर अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले कोई बदलाव नहीं रहा। सबसे अधिक 25.2 डिग्री का तापमान समराला का रहा।

वहीं अमृतसर का 20.7 डिग्री, लुधियाना का 23.2, पटियाला का 25.0, पठानकोट का 23.7, जालंधर का 21.8 और मोगा का 21.7 डिग्री रहा।

Share this story