गुरुग्राम होते हुए चंडीगढ़ तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन, दिल्ली कैंट के साथ जयपुर के हजारों यात्रियों को होगा फायदा

Vande Bharat Train: रेलवे ने दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को चंडीगढ़ तक चलाने का फैसला किया है. इससे दिल्ली कैंट के साथ जयपुर के हजारों यात्रियों को फायदा होगा.
गुरुग्राम होते हुए चंडीगढ़ तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन, दिल्ली कैंट के साथ जयपुर के हजारों यात्रियों को होगा फायदा
न्यूज डेस्क, आरएनएस, चंडीगढ़ (पंजाब)

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. वंदे भारत ट्रेन जल्द ही चंडीगढ़ तक चलने वाली है. इसका सीधा फायदा दिल्ली कैंट, गुरुग्राम और जयपुर के यात्रियों को भी होने वाला है. इसे लेकर रेलवे ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

इससे अब वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को काफी फायदा होगा. दरअसल, रेलवे ने दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को अब चंडीगढ़ तक चलाने का फैसला किया है.

रेलवे ने अजमेर से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल नोटिफिकेशन में दिखाया है. ट्रेन के चंडीगढ़ तक चलने से हरियाणा के साथ राजस्थान के लोगों को भी काफी फायदा होगा. अब साइबर सिटी में लोगों का आसानी से आना-जाना हो सकेगा.

राजस्थान के साथ हरियाणा के लोगों को भी होगा फायदा

दरअसल, रेलवे ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि अजमेर से दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार किया जाएगा. इससे गुरुग्राम के साथ रेवाड़ी जिले के लोगों को भी डबल फायदा होगा.

जानें वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल

रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन नंबर-20977 सुबह 6.20 बजे अजमेर से रवाना होगी. फिर जयपुर से होते हुए गुरुग्राम में सुबह 11.09 बजे और दिल्ली कैंट में 11.35 बजे पहुंचेगी. फिर ट्रेन दोपहर बाद 3.45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

चंडीगढ़ से वापसी में ट्रेन नंबर-20978 दोपहर बाद 3.15 बजे रवाना होकर शाम 6.33 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. फिर शाम 6.53 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन और रात 11.25 बजे अजमेर पहुंचेगी.

Share this story

Icon News Hub