महज 24 घंटे के भीतर बुजुर्ग की समस्या का सीएम भगवंत मान के निर्देश पर हुआ समाधान, बुजुर्ग ने आभार किया व्यक्त

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आम लोगों की समस्याओं का हल करने की हर संभव कोशिश में जुटे हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया जब एक बुजुर्ग की शिकायत के बाद महज 24 घंटों के भीतर उसकी समस्या का समाधान हो गया।
महज 24 घंटे के भीतर बुजुर्ग की समस्या का सीएम भगवंत मान के निर्देश पर हुआ समाधान, बुजुर्ग ने आभार किया व्यक्त  
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

दरअसल बस्सी पठाना तहसील में एक बुजुर्ग अपनी बेटी के साथ किसी सरकारी काम से पहुंचा था, यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और अपनी शिकायत बताई।

बुजुर्ग ने सीएम मान को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल गुम हो गई है, उनकी मोटरसाइकिल कई दिनों से मिल नहीं रही है। तभी अचानक यह जानकारी मिली कि उनकी मोटरसाइकल होशियारपुर में मिल गई।

जिसके बाद मोटरसाइकिल को बुजुर्ग को पुलिस के द्वारा सौंपा जाएगा।बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनकी मोटरसाइकिल बस्सी पठाना में दिला दें तो अच्छा होगा, ताकि उन्हें बार-बार हशियारपुर में जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मौके पर ही मौजूद पुलिस को निर्देश दिया कि बुजुर्ग की मोटरसाइकिल को बस्सी पठाना में ही दिलवाया जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने होशियारपुर पुलिस को संपर्क किया और इससे जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल को बुजुर्ग को दिलवा दिया। बुजुर्ग को जब मोटरसाइकिल मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

मुख्यमंत्री और स्थानीय अधिकारियों का बुजुर्ग ने आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी उनकी मोटरसाइकिल मिल जाएगी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग की मोटरसाइकिल को उनके घर पहुंच दिया।

Share this story