जगदलपुर : शिक्षकों के समस्या निराकरण शिविर का आयोजन 12 तक

जगदलपुर : शिक्षकों के समस्या निराकरण शिविर का आयोजन 12 तक


जगदलपुर, 10 मई (हि.स.)। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला बस्तर द्वारा जिले के शिक्षकों के समस्याओं के निराकरण के लिए 12 मई तक जिले के सभी विकासखण्डों में अलग-अलग तिथियों में शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि, इसके अन्तर्गत मंगलवार को विकास खण्ड बकावण्ड के शिक्षकों के लिए विकास खण्ड मुख्यालय बकावण्ड के अलावा बजावण्ड एवं करपावण्ड में शिक्षक समस्या निवारण शिवर का आयोजन किया गया। इसी तरह 10 मई को विकास खण्ड मुख्यालय बस्तर में सुबह 10 से 11 बजे तक एवं दोपहर 12 से 01 बजे तक 11 मई को विकास खण्ड मुख्यालय तोकापाल में सुबह 10 से 11 बजे तक एवं विकास खण्ड मुख्यालय बास्तानार में दोपहर12 से 01 बजे तक तथा विकास खण्ड मुख्यालय लोहण्डीगुड़ा में दोपहर 03 से 04 बजे तक शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इसी तरह 12 मई को विकास खण्ड मुख्यालय दरभा में सुबह 10 से 11 बजे तक एवं जगदलपुर में दोपहर 03 से 04 बजे तक शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में शिक्षकों के स्थानांतरण एवं संलग्नीकरण के संबंध में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Share this story