कोयला लदा ट्रक पलटने से दो मजदूरों की मौत
Tue, 10 May 2022

रांची, 10 मई (हि.स.)। बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडण्डा हेन्देगीर में कोयला लदा ट्रक पलटने से सोमवार देर रात दो मजदूरों की मौत हो गयी है। जबकि तीन मजदूर घायल हो गये है। मृत मजदूरों की पहचान इचापिडी के इश्तियाक खान और चकमे नवाटोली के मनु मुंडा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मंगलवार सुबह पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
हादसे में दो मजदूर की मौत होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने उमेडण्डा मे सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विकास