एडीजी ने किया निरीक्षण, मातहतों के कसे पेंच

एडीजी ने किया निरीक्षण, मातहतों के कसे पेंच


रायबरेली, 10 मई (हि. स.)। अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण ने मंगलवार को शहर कोतवाली का निरीक्षण किया और पुलिसिंग को परखा है। उन्होंने मातहतों के पेंच कसे और कड़े निर्देश दिये।

एडीजी जहां पर उन्होंने सबसे पहले कोतवाली की साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता को भी देखा है। एडीजी ने अभिलेखों के रख रखाव और विवेचना के प्रगति की समीक्षा की है। उन्होंने जनशिकायस्तों के निस्तारण की प्रक्रिया भी देखी है।

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने बताया कि साइबर और महिलाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए है। पेशेवर और गिरोह बंद अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं पर भी काम हुआ है। आम जनता के साथ थानों में अच्छा बरताव हो, इसके लिए भी कड़े निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश

Share this story