गेट का ग्रिल गिरने से बच्चे की मौत

गेट का ग्रिल गिरने से बच्चे की मौत


कामरूप (असम), 10 मई (हि.स.)। कामरूप जिला के हाजो के पालोपारा इलाके में लोहे के गेट का ग्रिल खुलकर गिरने की वजह से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गेट का ग्रिल पंकज कलिता और करबी कलिता के एकलौते छह माह के पुत्र नियर कलिता पर उस समय गिरा जब वह खेल रहा था। गंभीर रूप से घायल नियर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्नत चिकित्सा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में रेफर कर दिया।

सिर और सीने में काफी गहरी चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की अचानक मौत से पूरे में शोक की लहर दौड़ गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Share this story

Icon News Hub