संदिग्ध परिस्थितियों में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की मौत, चल रहा था परेशान

इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि मृतक मोहित की 5 महीने पहले ही शादी हुई है। 
संदिग्ध परिस्थितियों में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की मौत, चल रहा था परेशान 
न्यूज डेस्क, आरएनएस, कपूरथला (पंजाब)

संदिग्ध परिस्थितियों में कपूरथला के जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की मौत होने की सूचना मिली है। मृतक की पहचान मोहित कुमार (उम्र 22) पुत्र मनमोहन कुमार निवासी मोहल्ला कायमपुरा, कपूरथला के रूप में हुई है।

मोहित की इस तरह अचानक मौत पर उसके परिवार वालों कहना है कि उसने कोई गलत दवाई खाल ली थी जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने अमृतसर रैफर कर दिया। अमृतसर मेडिकल  कॉलेज पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि मृतक मोहित की 5 महीने पहले ही शादी हुई है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मृतक मोहित ने कुछ समय पहले ही जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के ग्रुप में एक वाइस मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें उसने परेशान होने की बात कही है।

इस संबंधी थाना सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Share this story

Icon News Hub