16 घंटे पढाई कर राजस्थान के छोटे से गांव की वंदना नें क्रैक किया UPSC का Exam

प्रतिभा की जरूरत किसी की मोहताज नहीं होती, वह एक दिन निखरे के सामने जरूर आती है। यहां हम आपको एक आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं जो राजस्थान के एक बहुत ही छोटे से गांव से आती है। हम बात कर रहे हैं आईएएस वंदना मीणा की।
वंदना मीणा राजस्थान के एक छोटे से गांव टोक्सी से आती हैं। यूपीएससी परीक्षा में 331वां रैंक हासिल कर वंदना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है.
वंदना मीना शुरू से ही पढ़ाई को लेकर काफी संवेदनशील थीं। वह हमेशा बहुत अच्छे अंकों सो पास होती थी। वंदना ने दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र जैन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।
वंदना ने मैथ्स में ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन किया है। वंदना के पिता पृथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस में हैं और मां संपति देवी गृहिणी हैं।
वंदना मीणा कहती हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने परीक्षा के समय 15 से 16 घंटे पढ़ाई की है और साल के बाकी दिनों में उन्होंने रोजाना करीब दस घंटे पढ़ाई की तो उन्हें यह पद मिला।
आईएएस वंदना मीणा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करने के लिए वह वीडियो भी बनाती और शेयर करती हैं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)