पहली बार कम हुई OnePlus के 43 इंच 4K Smart TV की कीमत, 16000 हुआ सस्ता

प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले बड़े स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका अमेजन पर मिल रहा है। इस टीवी पर 16,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पहली बार ऑफर किया जा रहा है।
पहली बार कम हुई OnePlus के 43 इंच 4K Smart TV की कीमत, 16000 हुआ सस्ता 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

टेक कंपनी OnePlus ने अपनी पहचान प्रीमियम प्रोडक्ट्स के साथ बनाई है और स्मार्टफोन्स के अलावा इसके पास स्मार्ट टीवी और अन्य डिवाइसेज का भी बड़ा पोर्टफोलियो है। अगर आप 43 इंच स्क्रीन साइज वाला बड़ा OnePlus Smart TV खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

कंपनी ने लॉन्च के बाद से इस टीवी की कीमत सबसे कम कर दी है और पहली बार इसपर 16,000 रुपये की छूट मिल रही है। 

बंपर डिस्काउंट का फायदा यूजर्स को OnePlus Y-सीरीज के 4K स्मार्ट टीवी मॉडल पर मिल रहा है। यह टीवी बेजल-लेस डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा Amazon Deal of the Day में इस टीवी पर 1,000 रुपये का कूपन अलग से दिया जा रहा है।

पुराने डिवाइस के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठाएं तो बड़े स्क्रीन वाले टीवी की कीमत और भी कम रह जाएगी। 

सबसे सस्ते में खरीदें OnePlus Smart TV

भारतीय मार्केट में 43 इंच स्क्रीन साइज वाले OnePlus Y-सीरीज के 43Y1S Pro को 39,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर उतारा गया था। इस लिस्टेड प्राइस के मुकाबले 38 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इस टीवी को अमेजन ने 24,999 रुपये में लिस्ट किया है। साथ ही इसपर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह ग्राहक बड़े स्मार्ट टीवी को 16,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। 

ऑफर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती, पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 2,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायजा मिल सकता है। यह टीवी नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका भी चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ दिया जा रहा है। इसके साथ फ्री टीवी इंस्टॉलेशन का फायदा भी मिल रहा है।

ऐसे हैं OnePlus Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

बड़ी स्क्रीन वाले टीवी में Android TV आधारित सॉफ्टवेयर के अलावा 4K अल्ट्रा HD रेजॉल्यूशन 1 अरब कलर्स के साथ मिलता है। इसमें OxygenPlay 2.0 और OnePlus Connect 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के चलते मोबाइल फोन स्क्रीन को इसपर मिरर या कास्ट किया जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी को Alexa और Google Assistant का सपोर्ट मिलता है, जिससे वॉइस कमांड्स देकर इसे कंट्रोल किया जा सकता है। 

शानदार ऑडियो आउटपुट के लिए इस टीवी में 24W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स Dolby Audio और Dolby Atmos डिकोडिंग के साथ दिए गए हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और डुअल बैंड WiFi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वनप्लस इकोसिस्टम का हिस्सा होने के चलते इसे वनप्लस फोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है। यह टीवी Netflix, Youtube, Prime Video, Hotstar और SonyLiv जैसे OTT ऐप्स को सपोर्ट करता है।  

Share this story