boAt ने लांच की चार नई स्टाइलिश स्मार्टवॉच, चारों एक से बढ़कर एक; जाने कीमत

नई boAt Enigma सीरीज स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 3,499 रुपये है और यह 4,299 रुपये तक जाती है। ये स्मार्टफोन भारत में 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हुई और इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और भारत के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। 
boAt ने लांच की चार नई स्टाइलिश स्मार्टवॉच, चारों एक से बढ़कर एक; जाने कीमत   

नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : देसी ब्रांड boAt ने आज भारत में एक साथ चार नई Enigma स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। नई एनिग्मा सीरीज में boAt Enigma X500, Enigma X600, Enigma Z30 और Enigma R32 मॉडल शामिल हैं।

R32 मॉडल को मेटल स्ट्रैप और आकर्षक डिजाइन के साथ खासतौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। अन्य मॉडल रग्ड डिजाइन और मेटल या सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आते हैं। सभी में गोल डायल, एमोलेड डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और ढेर सारे वेलनेस फीचर्स मिलते हैं। चलिए जानते हैं नई वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

कीमत और उपलब्धता

नई boAt Enigma सीरीज स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 3,499 रुपये है और यह 4,299 रुपये तक जाती है। ये स्मार्टफोन भारत में 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी और इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और भारत के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। कंपनी इन स्मार्टवॉच के साथ एक साल की वारंटी दे रही है।

बोट एनिग्मा सीरीज वॉच की खासियत

अगर आप इनोवेटिव डिजाइन वाली स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं, तो बोट की ये नई वॉच आपके लिए एक ऑप्शन हो सकती हैं। कंपनी ने R32 को खासतौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किया है, जो मेटल स्ट्रैप और तीन कलर में आती है।

कंपनी ने इसे एंटीक गोल्ड, हिरलूम सिल्वर और गोल्ड और डायमंड जड़ित डिजाइन में लॉन्च किया है। दूसरी ओर, Enigma X500, Enigma X600, और Enigma Z30 रग्ड डिजाइन के साथ आती है। X500 में मेटल चेन और फ्रेम के साथ ऑल-मेटल डिजाइन है।

X600 का डिजाइन समान है लेकिन यह सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। Z30 सबसे रग्ड वॉच है और सिलिकॉन स्ट्रैप और मेटल फ्रेम के साथ आती है।

सभी वॉच में ज्यादातर फीचर्स एक जैसे

ब्रांड का दावा है कि सभी वॉच यूनिक फीचर्स से लैस हैं और सभी आपस में ज्यादातर फीचर्स शेयर करते हैं। सभी चार स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले और गोल डायल के साथ आती हैं। वॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है।

वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड-ऑक्सीजन ट्रैकर और कई स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। सभी वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, सभी मॉडल में स्मार्ट नोटिफिकेशन, फाइंड माय फोन, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, रिमोट कैमरा शटर और वॉयस असिस्टेंट जैसे स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। 

Share this story