Fire Boltt Starlight Smartwatch : फायर-बोल्ट ने लांच की स्टेनलेस-स्टील बॉडी के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच, जाने कीमत

कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। नई वॉच में 2.01-इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, IP68 रेटिंग, ढेर सारे वॉच फेस और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स से लैस है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...
Fire Boltt Starlight की बिक्री शुरू, इतनी है कीमत
स्मार्टवॉच की बिक्री शुरू हो गई है। ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, वॉच की एमआरपी 14,999 रुपये है लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 1,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसे Fire-Boltt की ऑफिशियल साइट और Flipkart से खरीदा जा सकता है। नई स्टारलाइट वॉच तीन कलर ऑप्शन- रोज गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध होगी।
Fire Boltt Starlight की खासियत
फायर-बोल्ट स्टारलाइट में एक चौकोर शेप का डायल है और इसमें चमकदार स्टेनलेस स्टील बॉडी है। वॉच के राइट साइड में यूआई को नेविगेट करने के लिए एक फिजिकल बटन है। स्मार्टवॉच में 240×296 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और मल्टीपल वॉच फेस सपोर्ट के साथ 2.01-इंच एचडी डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आती है।
फायर-बोल्ट स्टारलाइट पीरियड ट्रैकर के साथ स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है। नई फायर-बोल्ट स्टारलाइट वॉच में IP68 रेटिंग है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि धूल से सुरक्षा के साथ-साथ फ्रेश वॉटर में 1.5 मीटर तक लगभग 30 मिनट तक पानी के संपर्क को सहन कर सकती है।
कंपनी का कहना है कि 2,000 रुपये से कम कीमत वाली कुछ ही स्मार्टवॉच हैं, जिनमें जियोनी जीएसडब्ल्यू12, फायर-बोल्ट निंजा 3 और नॉइज आर्क समेत अन्य शामिल हैं, जो IP68 रेटिंग प्रदान करती हैं।
फायर-बोल्ट स्टारलाइट वॉच 123 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टवॉच में क्विक डायल पैड, कॉल हिस्ट्री, स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर भी मिलता है। यूजर वॉच से ही कैमरा और म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं।