Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro अब भारत में इतने सस्ते, खरीदने से पहले जान लें हर डिटेल

सैमसंग के नए बेस इयरबड्स ओपेन-टाइप डिजाइन के साथ आए हैं, वहीं प्रो मॉडल में इन-इयर डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा बड्स 3 में वन-वे 11mm डायनमिक ड्राइवर और बड्स 3 प्रो में टू-वे 10.5mm डायनमिक स्पीकर 6.1mm प्लानर के साथ दिया गया है। 
Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro अब भारत में इतने सस्ते, खरीदने से पहले जान लें हर डिटेल 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

टेक ब्रैंड सैमसंग ने आज अपने Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में कई प्रोडक्ट्स और लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया है और नए गैजेट्स की लिस्ट में इयरबड्स भी शामिल हैं। सैमसंग ने Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro को प्रीमियम वियरेबल सेगमेंट का हिस्सा बनाया है।

देखने में ये ऐपल एयरपॉड्स जैसे लगते हैं और इनमें स्टेम्स दिए गए हैं। पिछले मॉडल्स के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड है और इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के अलावा IP57 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस मिलता है।

Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro के फीचर्स

सैमसंग के नए बेस इयरबड्स ओपेन-टाइप डिजाइन के साथ आए हैं, वहीं प्रो मॉडल में इन-इयर डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा बड्स 3 में वन-वे 11mm डायनमिक ड्राइवर और बड्स 3 प्रो में टू-वे 10.5mm डायनमिक स्पीकर 6.1mm प्लानर के साथ दिया गया है। दोनों ही इयरबड्स में तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं और वॉइस पिकअप यूनिट्स के अलावा इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट बेहतर कॉलिंग के लिए मिलता है।

प्रो मॉडल में एंबिएंट साउंड मोड और वॉइस डिटेक्ट फीचर दिया गया है, जो नॉइस और इंसानी आवाज में अंतर कर सकता है। इस तरह इयरबड्स यूजर के कुछ बोलने की स्थिति में एंबिएंट मोड में स्विच कर सकते हैं और वॉल्यूम कम कर देते हैं, जिससे वह बिना इयरबड्स निकाले बात कर सके। नए इयरबड्स में Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी, ढेरों कोडेक्स का सपोर्ट और ऑटो-स्विच फीचर दिया गया है।

नए इयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं और इनमें कुछ AI आधारित फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। बड्स 3 के दोनों इयरबड में 48mAh और केस में 515mAh बैटरी मिलती है। दावा है कि ANC ऑफ होने पर इनसे 30 घंटे और ANC इनेबल होने पर 24 घंटे तक बैटरी लाइफ केस के साथ मिलेगी।

प्रो मॉडल में 53mAh बैटरी दोनों इयरबड में और 515mAh बैटरी केस में दी गई है। यह भी केस के साथ 30 घंटे की बैटरी ANC डिसेबल होने और 26 घंटे की बैटरी लाइफ करेगा।

Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro की कीमत

सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स 3 की कीमत 14,999 रुपये और बड्स 3 प्रो की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। ये इयरबड्स सिल्वर और वाइट कलर ऑप्शंस में पेश किए गए हैं। इनके लिए भी प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और ओपेन सेल 24 जुलाई से शुरू होगी।

Share this story