Huawei FreeBuds Pro 3 : डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आते है ये ईयरबड्स, देंगे 31 घंटे तक का बैकअप

नए ईयरबड्स डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और डुअल ड्राइवर सिस्टम से भी लैस हैं। कंपनी का कहना है कि नए Huawei FreeBuds Pro 3 ईयरबड्स अगले महीने से चुनिंदा बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...
Huawei FreeBuds Pro 3 : डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आते है ये ईयरबड्स, देंगे 31 घंटे तक का बैकअप 

नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : Huawei ने बार्सिलोना में हुए अपने 'वियरेबल स्ट्रैटेजी एंड न्यू प्रोडक्ट लॉन्च' इवेंट में Huawei Watch GT 4 के साथ नए ईयरबड्स FreeBuds Pro 3 को लॉन्च किया है। नए ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) 3.0 से लैस हैं और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 31 घंटे तक चलते हैं।

नए ईयरबड्स डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और डुअल ड्राइवर सिस्टम से भी लैस हैं। कंपनी का कहना है कि नए Huawei FreeBuds Pro 3 ईयरबड्स अगले महीने से चुनिंदा बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

इतनी है Huawei FreeBuds Pro 3 की कीमत

हुवावे फ्रीबड्स प्रो 3 एएनसी ईयरबड्स की कीमत 199 यूरो (लगभग 17,600 रुपये) है और इसे तीन कलर - ग्रीन, सिल्वर फ्रॉस्ट और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। यूरोप में ईयरबड्स की बिक्री 18 अक्टूबर से शुरू होगी।

Huawei FreeBuds Pro 3 की खासियत

नए लॉन्च किए गए हुवावे फ्रीबड्स प्रो 3 में स्मूथ कंट्रोल के साथ इन-ईयर डिजाइन है। इनमें ग्रूव डिजाइन और डुअल ड्राइवर सिस्टम की सुविधा है।

ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन 3.0 के साथ आते हैं और हाई-रेस डुअल साउंड सिस्टम से लैस हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 14Hz और 48kHz के बीच एक बड़ी फ्रीक्वेंसी रेंज का सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह 5dB तक शोर को कम कर सकते हैं।

इसमें ट्रिपल एडेप्टिव इक्वलाइजर भी

इसके अलावा, हुवावे के ईयरबड्स में ट्रिपल एडेप्टिव इक्वलाइजर है जो कंपनी के अनुसार वॉल्यूम, वियर और साउंड का एनालिसिस करके बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है।

वे Huawei L2HC 2.0 और LDAC डुअल हाई-डेफिनिशन ऑडियो डिकोडिंग से लैस हैं जो 990kbps तक का ऑडियो ट्रांसमिशन प्रदान करते हैं। Huawei FreeBuds Pro 3 एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसों के साथ काम करता है।

ईयरबड्स में 31 घंटे तक की बैटरी लाइफ

कंपनी ने दावा किया है कि Huawei FreeBuds Pro 3 केस के साथ कुल 31 घंटे तक की बैटरी लाइफ और अकेले ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 6.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। 

Share this story