जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ Noise ने लांच किये नए गेमिंग इयरबड्स, कीमत सिर्फ 999 रुपये

कम कीमत में बेस्ट ऑडियो आउटपुट वाले इयरबड्स चाहते हैं, तो आपके पास अब एक नया ऑप्शन है। हम बात कर रहे हैं, नॉइज के लेटेस्ट गेमिंग-फोकस्ड TWS इयरबड्स Noise Buds Combat Z की। 
जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ Noise ने लांच किये नए गेमिंग इयरबड्स, कीमत सिर्फ 999 रुपये 

जबरदस्त बैटरी लाइफ और इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस इन बड्स की कीमत केवल 999 रुपये है। इन बड्स को आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। नॉइज के ये बड्स तीन कलर ऑप्शन शैडो ग्रे, स्टेल्थ ब्लैक और कैमो ग्रीन में आते हैं। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी के नए बड्स में दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं। इससे इन बड्स की ऑडियो क्वॉलिटी काफी शानदार और इमर्सिव हो जाती है। इसमें कंपनी Environmental Noise Cancellation भी ऑफर कर रही है।

यह फीचर इन बड्स के साथ यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर बना देता है। इसमें आपको अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमप्ले फीचर भी देखने को मिलेगा। ज्यादा रिस्पॉन्सिव गेमिंग के लिए यह 35ms का डीले देता है। 

इन बड्स का टोटल प्ले टाइम 50 घंटे तक का है। ये बड्स बिना चार्ज लंबा गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। कंपनी इन नए बड्स में खास इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी ऑफर कर रही है। कंपनी के अनुसार ये बड्स 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 120 मिनट तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इन बड्स में ब्लूटूथ 5.3 ऑफर कर रही है। हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी से लैस ये बड्स IPX5 वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। 

Share this story

Around The Web