Vivo Pad 3 : 12 इंच डिस्प्ले, 10000mAh बैटरी और 12GB रैम, जानें कीमत

आज, ब्रांड ने आखिरकार इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। टैब 10000 एमएएच की तगड़ी बैटरी के साथ आता है और इसमें हैवी रैम के साथ तेज चार्ज होने वाली बैटरी भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
इतनी है Vivo Pad 3 की अलग-अलग की कीमत
वीवो पैड 3 अब चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह चार अलग-अलग वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 28,700 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,099 युआन (करीब 35,500 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,000 रुपये) है। इसे स्प्रिंग टाइड ब्लू, थिन पर्पल और कोल्ड स्टार ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Vivo Pad 3 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
वीवो पैड 3 टैबलेट में 2.8K रिजॉल्यूशन वाला 12.05 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। टैब स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 3.1 (128GB) या UFS 4.0 के स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10000mAh की बैटरी है।
कैमरों की बात करें तो पैड 3 में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। टैब में छह स्पीकर सिस्टम, 3D VC कूलिंग यूनिट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी (USB 3.2 Gen 1) पोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4 पर चलता है।
दरअसल, iQOO पैड 2 को ही रीनेम करके Vivo Pad 3 के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसे मई में चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि iQOO पैड 2 या वीवो पैड 3 चीन के बाहर के बाजारों में आएंगे या नहीं।