लड़कियों का दिल चुराने आया Nokia का सस्ता और गर्दा कैमरा वाला फोन, कीमत केवल 6500 रूपये, फीचर्स हैं धांसू

कनेक्टिविटी के तौर पर Nokia C2 2nd Edition में 4G एलटीइ, 2.4GHz Wi-Fi, GPS, एक microUSB पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। आपको बता दें कि इस फोन को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।
लड़कियों का दिल चुराने आया Nokia का सस्ता और गर्दा कैमरा वाला फोन, कीमत केवल 6500 रूपये, फीचर्स हैं धांसू

यदि आप Nokia के ग्राहक और आप खुद के लिए कम कीमत में सस्ता – टिकाऊ फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं। एचएमडी ग्लोबल ने अभी हाल ही में Nokia C2 2nd Edition मोबाइल को लॉन्च किया था।

अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ग्रे और ब्लू में आता है। Nokia C2 सेकेंड एडिशन में 5.7 इंच की IPS स्क्रीन है। इसके अलावा मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर है। फोन की कीमत 7 हजार रुपये से भी कम है।

तो आईये इस फोन के बारे में आपको सबकुछ बताते हैं :

Nokia C2 2nd Edition के स्पेसिफिकेशन :

बात करें प्रोसेसर कि तो इसमें मीडिया टेक का क्वाड कोर चिप शामिल किया गया है। इसके अलावा नोकिया का ये फोन 32GB स्टोरेज और 1GB और 2GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। हालांकि, इसमें माइक्रोएसडी स्लॉट दिया गया है।

यह मोबाइल फोन एंड्राइड 11 Go Edition पर काम करता है। बैटरी के मामले में Nokia C2 2nd Edition में 2400 एमएएच की बैटरी शामिल की गई है, जो 5 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Nokia C2 2nd Edition में 5.7 इंच आईपीएस स्क्रीन दी गई है।

उसका रेज्योलूशन 960 x 480 का है। कैमरा के मामले में, Nokia C2 2nd Edition रियर साइड में 5 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

कनेक्टिविटी के तौर पर Nokia C2 2nd Edition में 4G एलटीइ, 2.4GHz Wi-Fi, GPS, एक microUSB पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। आपको बता दें कि इस फोन को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।

हैंडसेट यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Nokia C2 2nd Edition स्मार्टफोन लगभग 6500 पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Share this story

Icon News Hub