Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सेल्फी लवर्स के लिए सुनहरा मौका, 32MP के दो कैमरे वाला फोन अब हुआ सस्ता

बेस्ट सेल्फी कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो Xiaomi 14 Civi आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट पर चल रही फ्लैगशिप सेल की फ्रीडम डील्स में आप इसे भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 
सेल्फी लवर्स के लिए सुनहरा मौका, 32MP के दो कैमरे वाला फोन अब हुआ सस्ता

फोन के 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। सेल में यह 3 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

यह फोन आसान ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 39,300 रुपये तक कम कर सकते हैं। कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर कंपनी 3 हजार रुपये तक का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी के इस फोन में आपको 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका टच सैंप्लिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।

12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज वाले इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 दे रही है।

फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है।

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं। फोन में दी गई बैटरी 4700mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में आपको डॉल्बी ऐटमॉस साउंड भी मिलेगा।

Share this story